देवघर, सितम्बर 16 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के ढीबाडीह मुहल्ला में एक वृद्ध के लापता हो गया है। इसको लेकर गुमशुदा व्यक्ति के भाई ने थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित के भाई अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि उनका भाई दिलीप मिस्त्री उर्फ कीरो मिस्त्री गत शनिवार को घर से बिना किसी को बताए कहीं चले गए। काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लग पाया। उसके बाद उन्होंने मामले की लिखित जानकारी जसीडीह थाना को दी है। अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि गुमशुदा दिलीप मिस्त्री बीते कुछ समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज भी कराया जा रहा था। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...