लोहरदगा, नवम्बर 17 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लोहरदगा के द्वारा सदर प्रखण्ड अंतर्गत स्थित सभाकक्ष में सोमवार को माता-पिता और वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम, 2007 के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डालसा सचिव राजेश कुमार ने कहा है इस अधिनियम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस तरह के कार्यक्रम इस कानून के बारे में आम जनता को शिक्षित करने के लिए आयोजित किए जाते हैं, जो सुनिश्चित करता है कि माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों की रक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि आप सभी को भी प्रतिष्ठा से जीने का अधिकार है। कानून के माध्यम से आप अपना आधिकार प्राप्त कर सकते हैं। सरकार अपना काम कर रही है। आप सभी के लिए कई जनकल्याणकारी य...