संतकबीरनगर, सितम्बर 6 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के टांड़ा गांव के टोला बन्हैती में दो दिन पूर्व वृद्ध माता-पिता समेत उसकी वेटी को मनबढ पट्टीदारों ने घर में घुसकर मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के टांड़ा गांव के टोला बन्हैती निवासी सन्जू पुत्री लालचन्द ने बताया कि उसके माता-पिता काफी बुजुर्ग हैं। गरीबी और लाचारी के चलते उसका अकेला भाई परदेश में रहकर मेहनत-मजदूरी करता है। उसके मनबढ़ प‌ट्टीदार उसके परिवार के साथ आए दिन वाद-विवाद, कर परिवार का उत्पीड़न करते रहते हैं। बीते 3 सितम्बर की शाम 7 बजे वह घर में भोजन पका रही थी उसी दौरान पट्टीदार के परिजन घर में घुस गए और उसका बाल खींच कर घसीट-घसीट कर भद्दी-भद्दी गालियां और जान से मार देने की धमकी देते हुए उसे मारने-पीटने लगे। इस दौरान उसक...