चतरा, दिसम्बर 11 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय से पांकी तक की जर्जर सड़कें स्थानीय लोगों के लिए लगातार परेशानी और दुर्घटना का कारण बनता जा रहा है। जगह-जगह टूटे मार्ग, गहरे गड्ढे और उभरे हुए रोड़ों की वजह से रोजाना लोग जोखिम उठाकर आवागमन करने को मजबूर हैं। इसी खराब सड़क व्यवस्था ने गुरुवार को एक वृद्ध महिला के साथ बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, हुटरू गांव निवासी शोभनी देवी मंधनियां पंचायत मुख्यालय में एटीएम व बीटीएम के माध्यम से किसानों को वितरित किए जा रहे सरसों के बीज लेने गई थीं। लौटते समय उन्होंने एक मोटरसाइकिल चालक से लिफ्ट ली। मंधनियां घाट के पास सड़क पर बने गहरे गड्ढों और उखड़े रोड़ों के कारण मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इस दौरान शोभनी देवी सड़क पर गिर गंभीर रूप से घायल हो गयी। हादसे में उनके सिर, नाक व चेहरे प...