जहानाबाद, जून 10 -- घर में सो रहे परिवार के लोगों को एक कमरे में कुंडी लगाकर किया बंद चोरी के क्रम में आंगन में सो रही वृद्धा के साथ मारपीट कर कनवाली व जीउतिया छीने रतनी, निज संवाददाता। परसविगहा थाना क्षेत्र के तुरकौल गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने दीवार फांद कर घर में प्रवेश कर घर में सो रहे परिजन के कमरे में कुंडी लगाकर दूसरे घर में रखे ट्रंक से नगद, कीमती कपड़े तथा जेवरात सहित लाखों रुपए की संपत्ति की चोरी कर ली। इस दौरान आंगन में सो रही वृद्ध महिला आरती देवी के द्वारा विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं चोरों ने घर से उठाकर दो पेटी बधार में लेकर आए जहां कीमती सामान निकालकर पेटी को बधार में छोड़कर फरार हो गए। हालांकि गंभीर रूप से घायल महिला आरती देवी को आनन -फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद ले जाया गया जहां से विश...