फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 28 -- कायमगंज, संवाददाता वृद्ध महिला की जहर खाने से मौत हो गई। मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। थाना कपिल क्षेत्र के ग्राम दारापुर निवासी 60 वर्षीया सरोजिनी को उनके छोटे बेटे नीरेश ने गुरुवार देर शाम सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। नीरेश ने बताया की उसकी मां सरोजिनी को बुधवार रात उल्टियां हो रही थी। जिस पर उन्होंने सुबह ब्रहिमपुर में एक डाक्टर को दिखाया। उसने बताया कि मां ने कीटनाशक पिया था। इसके बाद वह कायमगंज सीएचसी लेकर आए थे। उसने बताया कि वह दो भाई एवं एक बहन है पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। नीरेश का बड़ा भाई प्रवेश कुमार दावत खाने के लिए गया हुआ है। नीरेश एवं प्रवेश दोनों ट्रक ड्राइवर हैं और गुरुवार को ही घर लौटे थे। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सीएचसी स...