लखनऊ, जून 17 -- कैसरबाग की वृद्ध महिला ने हुसैनगंज के एक्सईएन से लिखित शिकायत कर एसडीओ पर वैध कनेक्शन को काटने की धमकी देकर धन उगाही का आरोप लगाया है। फूलबाग निवासी मेसर जहां ने हुसैनगंज के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार भारती को सोमवार को एक लिखित शिकायत पत्र सौंपा है। इस शिकायती पत्र में उन्होंने एसडीओ अमित कुमार सिंह पर वैध कनेक्शन काटने की धमकी देने का आरोप लगया है। महिला ने बताया कि वह 60 साल से अपने परिवार सहित भवन संख्या 105/233 पर निवास कर रही है। इस भवन पर उनके ससुर सुभान बख्श के नाम एक बिजली का कनेक्शन जिसके बिल का भुगतान वह नियमित रुप से करती हैं। इस पर कोई भी बकाया नहीं है। इसके बावजूद विभागीय अधिकारी कनेक्शन को काटने की धमकी देते हैं। उन्होने बताया कि इस भवन के स्वामित्व को लेकर लखनऊ की अदालत में मामला विचाराधीन है। वहीं एक्सईएन ...