पीलीभीत, सितम्बर 27 -- नगर में थाने के सामने घूम रही एक वृद्ध महिला को पुलिस ने मशक्कत के बाद परिजनों से मिलवाया। परेशान वृद्धा को थाने में पुलिस ने खाना खिलाया। उनको आत्मीयता दी। बाद में मिशन शक्ति पुलिस टीम ने वृद्धा की काउंसलिंग में जुट गई। एसओ सिद्धान्त शर्मा ने भी सोशल मीडिया ग्रुपों पर सूचना के जरिये मैसेज किया तो दोपहर बाद बिछड़ी वृद्धा परिजनों से मिल पाई। शारीरिक रूप से कमजोर वृद्धा अपना नाम पता बता पाने में अक्षम थी। वृद्धा की पहचान किसवरी बेगम (78) पत्नी नन्हें खां निवासी मोहल्ल्ला भारत गंज के रूप में हुई। पुत्रवधू गुलफसा ने पुलिस का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...