दरभंगा, जून 19 -- लहेरियासराय, संवाद सूत्र। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज में एक वृद्ध महिला से बुधवार की सुबह सोने का चेन व अंगूठी बदलकर उच्चके फरार हो गए। मामले को लेकर लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज की रहने वाली स्वर्गीय रामचंद्र साह की पत्नी सावित्री देवी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि मुख्य सड़क स्थित घर से निकलकर सब्जी लेकर घर लौट रही थी। इस दौरान एक निजी अस्पताल के बगल वाली गली में ले जाकर उचक्कों ने कहा कि चेकिंग चल रहा है, आप अपना सभी जेवरात निकालकर पर्स में रख लीजिए। घबराई महिला गले का चेन व अंगूठी कागज पर निकालकर रखी। इस बीच उचक्के मौके का फायदा उठाकर जेवरात लेकर चंपत हो गये। उन्होंने बताया कि सोने का चेन लगभग डेढ़ से पौने दो लाख रुपए का था। अंगूठी भी 25-30 हजार रुपए का था। घटना की सूचना मिल...