लातेहार, जून 5 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के उक्कामांड़ पंचायत अंतर्गत पैरा की एतवरिया मसोमात को करीब आठ महीने से पेंशन का भुगतान नहीं हो पाया है। पेंशन नहीं मिलने से उन्हें बुढ़ापे की जिंदगी बसर करने में काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव से उनकी पेंशन राशि भुगतान की स्थिति खराब हुई है। शुरू से लेकर अब तक उसे मात्र चार महीने की पेंशन ही मिली है। जब भी वह प्रज्ञा केंद्र में शेष पेंशन राशि आने के बारे में पता लगाने जाती है,पेंशन राशि नहीं आने की उसे बात कही जाती है। इसके लिए वह बूढ़ा काया को लेकर लातेहार तक की दौड़ लगा चुकी है,लेकिन बावजूद उसे पेंशन भुगतान की स्थिति में सुधार नहीं हो पाई है। पंचायत प्रतिनिधि भी उनकी व्यथा को नही सुन रहे हैं। इस अव्यवस्था से वह काफी दुखित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...