देवरिया, दिसम्बर 4 -- बघौचाघाट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव में बेटी के घर रह रही वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी बाल अपचारी को पुलिस ने बुधवार कर लिया। उधर पुलिस पीड़िता का न्यायालय में बयान दर्ज कराने व मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। बघौचघाट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला का मायके बरियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में है। महिला की मां मंदबुद्धि है। जिसकी उम्र 58 वर्ष के करीब है। महिला अपनी मां को अपने घर में रखी हुई है। मंगलवार को महिला के गांव का एक किशोर दोपहर को आया और मंदबुद्धि महिला को बुलाकर कमरे में लेकर चला गया। वहां महिला के साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया। इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...