बरेली, जनवरी 19 -- आंवला, संवाददाता। एक वृद्ध महिला के बंद हो चुके मोबाइल नंबर का सहारा लेकर जालसाजों ने उनके बैंक खाते से सवा तीन लाख रुपए उड़ा लिये। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की गहै। मोहल्ला गंज की मुन्नी देवी का पीएनबी में खाता है। उनके खाते में उनका मोबाइल नंबर लिंक था। लगभग डेढ़ साल पहले सिम खराब होने के कारण यह नंबर बंद हो गया था। महिला ने मार्च 2024 में आखिरी बार 50 हजार रूपयें निकाले थे, जिसके बाद उनके खाते में तीन लाख 25 हजार रूपयें जमा थे। नौ जनवरी को जब मुन्नी देवी बैंक पहुंचीं तो पता चला कि उनका खाता खाली हो चुका है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि सारा पैसा डेबिट कार्ड के माध्यम से निकाला गया है। हैरानी की बात यह है कि पीड़िता ने कभी डेबिट कार्ड के लिए आवेदन ही नहीं किया था। उनका पुराना मोबाइल नंबर अब अलीगढ़ के किसी मयूर सोलंकी के नाम ...