अररिया, दिसम्बर 11 -- पलासी, (ए.सं) पलासी थाना क्षेत्र के कुजरी गांव वार्ड नंबर 10 में बुधवार को चापाकल का पानी बहाने के विवाद में हुई महिला की हत्या के मामले में मृतका की बहु सोनी ने पलासी थाना में आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी हैं। नामजदों में बीबी रहमतिया, बीबी दुलारी पति मुजफ्फर,अफसर पिता असद, बीबी हेरा पिता असद, जाफरीन पिता असद, मुजफ्फर शामिल हैं। दर्ज प्राथमिकी में मृतका की बहू सोनी ने कहा कि बुधवार को करीब साढ़े दस बजे दलकी सास चापाकल पर कपड़ा साफ कर रहीं थीं। इसी दौरान बीबी सवाना जो मेरी गोतनी साथ में कपड़ा साफ कर रहीं थी। दोनों को कपड़ा साफ करते देख पड़ोसन बीबी रहमतिया गाली-गलौज करते हुए आयी चापाकल पर आयीं बोली तुम लोग चापाकल पर कपड़ा साफ करतीं हों और पानी मेरे जमीन पर जा रहा है। इसी बात को लेकर मेरी सास गाली-गल...