धनबाद, मई 13 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता गजुआटांड़ में रविवार की सुबह पड़ोसी से मारपीट और रोड़ेबाजी में घायल वृद्ध महिला 74 वर्षीय चिंता देवी की मौत से आक्रोशित परिजन सोमवार को उनका शव लेकर धनसार थाना पहुंचे। पोस्टमार्टम में छाती में गंभीर चोट से उनकी मौत की पुष्टि हुई है। घरवालों ने धनसार थाना के बाहर वृद्ध का शव रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। धनसार थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडेय ने परिजनों और पड़ोसियों को समझा-बुझा कर शांत कराया। उन्होंने भरोसा दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ठोस कार्रवाई करेगी। मृतक चिंता देवी के पुत्र रवि कुमार पंडित ने पुलिस को बताया कि मनईटांड़ कुम्हारपट्टी निवासी मुन्ना गोस्वामी, उसके पुत्र अमित कुमार, चंदन कुमार और चंदन के ससुर ने अन्य के साथ मिल कर मारपीट की है। दरअसल आरोपियों ने उसके बड़े भाई ...