नोएडा, फरवरी 7 -- नोएडा, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने सेक्टर-74 स्थित सोसाइटी में रहने वाली महिला से आठ लाख 40 हजार रुपये ठग लिए। पेटीएम बंद होने पर गूगल से नंबर निकालने के दौरान पीड़िता ठगों के संपर्क में आई और ठगों ने मदद करने के बहाने जालसाजी की। पीड़िता की शिकायत पर साइबर अपराध थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक ओआरबी सोसाइटी निवासी संगीता ने पुलिस को बताया कि दो फरवरी को यूपीआई ऐप पेटीएम और फोनपे ने काम करना बंद कर दिया था। काफी प्रयास करने के बाद भी भुगतान नहीं हो पा रहा था। कुछ जरूरी भुगतान करने की जल्दबाजी में गूगल पर सर्च किया और बैंक की वेबसाइट पर दिए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल की। दूसरी तरफ से रिकार्डिड संदेश प्राप्त होने के बाद कॉल को दूसरे वैकल्पिक नंबर पर ट्रांसफर कर दिया गया। पीड़िता को बत...