समस्तीपुर, नवम्बर 7 -- रोसड़ा। जिले के दसों विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को मतदान के दौरान जहां युवा मतदाता उत्साह से आगे दिखे, वहीं बुजुर्ग मतदाताओं ने भी लोकतंत्र की मजबूती का संदेश देते हुए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उम्र और शारीरिक कमजोरी उनके कदमों को धीमा भले कर रही थी, लेकिन मतदान केन्द्र तक पहुंचने की उनकी जिद लोकतंत्र के प्रति गहरी आस्था को बयान कर रही थी। आदर्श मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 342 पर 78 वर्षीय राजकुमार भर्वे अपने पोते का हाथ थामे मतदान करने पहुंचे। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, हमने स्वतंत्रता के बाद देश को बदलते देखा है। अब आने वाली पीढ़ी को सही दिशा मिले, इसलिए मतदान जरूरी है। हम वोट देंगे तो ही देश मजबूत होगा। मध्य विद्यालय मब्बी के बूथ संख्या 333 पर 92 वर्षीया संतोलिया देवी भी मतदान करने पहुंचीं। चलने में तकलीफ के बा...