कानपुर, दिसम्बर 6 -- पुखरायां, संवाददाता। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित ईट भट्टे में वृद्ध मजदूर की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर सीएचसी आए। जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिला हमीरपुर थाना कुरारा शेखूपुर गांव के अमर सिंह के पिता पैंसठ साल के शक्तिदीन की अचानक हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें ले कर सीएचसी आये। जहां पर ड्यूटी में तैनात डा. अनूप कुमार सचान ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। वहीं पर मृतक के पुत्र ने बताया कि भोगनीपुर क्षेत्र के ईट भट्टे में मजदूरी करने का कार्य करते थे और कई दिनों से सीने में दर्द की शिकायत करने पर उन्हें दवा दी जा रही थी। इससे आराम था। शनिवार को अचानक ज्यादा हालत बिगड़ने पर सीएचसी लाया गया। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। डाक्टर ने बताया कि परि...