बक्सर, सितम्बर 18 -- पेज तीन के लिए ---- डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। नया भोजपुर थाना क्षेत्र के चिलहरी गांव में रास्ते के विवाद में वृद्ध पिता को पीटकर जख्मी करने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को उसके बेटे और पोते को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना से गांव के लोग हैरान हैं। चिलहरी गांव निवासी वृद्ध नंदकिशोर यादव ने पुलिस को दिए गए लिखित आवेदन में आरोप लगाया कि रास्ते को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में उनके पुत्र रंजन यादव और पोते शिवजी यादव ने उन्हें पीट कर जख्मी कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही नया भोजपुर पुलिस चिलहरी पहुंची और घटना की जांच कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ लिखित आवेदन पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। न्यायालय के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया है। बाबा की पिटाई में बेटे व पोते को जेल...