बुलंदशहर, नवम्बर 27 -- खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में वृद्ध पर धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्र के गांव ढांकर निवासी नईम खां ने पुलिस को बताया कि गांव मुबारिकपुर निवासी परमानंद शर्मा की खेतीबाड़ी की देखभाल उनके पिता बुनियाद अली करते हैं। बुधवार को भी वह नलकूप पर गए थे। जहां दो लोग आ गए। आरोप है कि उन्होंने धारदार हथियार से उनके पिता पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें घायल अवस्था में जटिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उन्हें हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया। जिनका उपचार गाजियाबाद के अस्पताल में चल रहा है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुबारिकपुर निवासी नितिन व उसके पिता लख्मी सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही आरो...