प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 29 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शराब के नशे गाली देने से रोकने पर युवक ने रविवार शाम कुल्हाड़ी से हमलाकर वृद्ध को मार डाला। घटना के बाद आरोपी भाग निकला। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। अंतू थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव निवासी अनुसूचित जाति का 85 वर्षीय बिसराम तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके बड़े भाई रामदास का बेटा अजीत उर्फ कल्लू शहर के जोगापुर कांशीराम कॉलोनी में रहता है। जबकि अजीत की पत्नी और बच्चे दिल्ली में रहते हैं। आरोप है कि रविवार दोपहर अजीत शराब के नशे में गांव पहुंचा और गाली देने लगा। बिसराम ने उसका विरोध कर वहां से हटा दिया। शाम को बिसराम घर के पास बकरी चरा रहा था। तभी अजीत कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा और उस पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। गांव के लोग दौड़े तो अजीत भाग निकला। लोग बिसराम को मेडिकल कॉलेज ले...