बाराबंकी, फरवरी 24 -- बाराबंकी। हैदरगढ़ थाना क्षेत्र में पितवा खेर गांव के पास शनिवार की रात एक वृद्ध का शव पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटका मिला। परिजनों ने शव देखा तो चीख पड़े। कुछ ही देर में वहां पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। हैदरगढ़ थाना के पितवा खेर गांव के बेचालाल कश्यप (68) का परिवार लखनऊ में एयर पोर्ट के पास रहा है। शनिवार की रात करीब 10 बजे इनका शव गांव के पास ही पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटका मिला। परिजनों व ग्रामीणों ने शव को फंदे से लटका देखा तो हतप्रभ रह गए। कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि बेचालाल काफी समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...