समस्तीपुर, अप्रैल 27 -- विद्यापतिनगर। थाना के साहिट पंचायत के वार्ड 10 से रविवार को पुलिस ने एक घर में फंदे से झूलता हुआ वृद्ध का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान साहिट पंचायत निवासी लक्ष्मी प्रसाद चौरसिया (70) वर्ष के रूप में की गई है। बताया गया कि मृतक अपने घर में अकेले रहता था। रविवार को दोपहर बाद तक घर का दरवाजा बंद रहने पर पड़ोसियों के द्वारा दरवाजा खटखटाया गया, लेकिन अंदर से कोई आहट नहीं हुई। शंका होने पर लोगों ने बगल से झांक कर देखा तो वृद्ध अपने ही घर में फंदे से झूल रहा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर फंदे से झूलता हुआ वृद्ध का शव बरामद किया। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि पुलिस ने बंद घर से वृद्ध का शव बरामद किया है। शव का पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्...