हमीरपुर, नवम्बर 8 -- मौदहा, संवाददाता। रीवन गांव में मानसिक बीमारी से जूझ रहे वृद्ध ने पिलर के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। वृद्ध की मौत की से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रीवन निवासी 65 वर्षीय राजेन्द्र प्रसाद मानसिक बीमारी से तंग आकर भोर सुबह अपने घर की छत के ऊपर दूसरे खण्ड के लिए बने पिलर में रस्सी का फंदा बना छत के नीचे लटक गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। मृतक के पुत्र पंकज ने बताया कि पिता मानसिक रूप से बीमार थे पिछले वर्ष हमीरपुर में यमुना नदी में कूद गए थे। वही छ: माह पूर्व ट्रेन में कटने गए थे। शुक्रवार को घर मे छत पर अकेले न जाने कैसे पहुंच गए और यह कदम उठा लिया है।...