फिरोजाबाद, जून 20 -- टूण्डला फ्लाईओवर पर बने ओवरब्रिज की रैलिंग पर एक वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर की। का शव फाँसी के फन्दे पर लटका देख हड़कम्प मच गया। टूण्डला के बालाजीपुरम सविता नगर निवासी 65 वर्षीय सोनवीर पुत्र गुलाब सिंह ने शुक्रवार को किसी बात को लेकर टूण्डला के फ्लाईओवर पर बने ओवरब्रिज की सर्विस रोड पर लगी रैलिंग में अँगोछे से फांसी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। सोनवीर को फंदे पर लटका देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी। उसे देख क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। पता चलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। लोगों की मदद से पुलिस ने शव को फाँसी के फन्दे से उतारा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...