भागलपुर, जून 22 -- थाना क्षेत्र के शाहाबाद निवासी वृद्ध नरेश मोहन मंडल (75), वार्ड नंबर 22 ने अपने ही वार्ड के पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि के खिलाफ विभिन्न आरोपों में प्राथमिकी दर्ज करायी है। बताया है कि विपिन मंडल, पार्षद रीता देवी, राम स्वरूप मंडल और घर के अन्य सदस्य शाहाबाद, कुदाल, लाठी और अन्य गुप्त हथियार के साथ रोड काटकर बोरिंग में पाइप डालकर अपनी निजी चापानल के लिए घर में लगा रहा था। इसी पर मैंने कहा कि यह सार्वजनिक व्यवस्था है, कोई निजी उपयोग नहीं कर सकता है। इसी पर सभी ने मेरे ऊपर हमला कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे कि कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...