मथुरा, नवम्बर 1 -- थाना अंतर्गत हाइवे पर टैंपों स्टैंड से दिनदहाड़े दो शातिर टप्पेबाज वृद्ध दंपती को बातों में लगाकर उसने हजारों के जेवर आदि लेकर चंपत हो गयी। इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल शातिरों की तलाश में जुट गयी है। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे बिलोट, इगलास, अलीगढ़ निवासी छत्रपाल शर्मा (75) अपनी पत्नी मिथलेश देवी के साथ कदंब बिहार कॉलोनी, टाउनशिप स्थित अपने रिश्तेदार शंभूनाथ शर्मा की बेटी के विवाह समारोह में सम्मिलित होने आए थे। वह औरंगाबाद तिराहे पर टैंपो से उतरे, तभी वहां मिले दो शातिर टप्पेबाजों ने वृद्ध दंपति को रोक बातचीत की। उनके विवाह समारोह में सम्मिलित होने की जानकारी करने के बाद दोनों से रिश्तेदार बन उनके बैग आदि को लेकर घर चलने की कहते हुए चल दिये। थोड़ी देर इधर-उधर घुमा शातिरों ने वृद्ध को...