दुमका, अगस्त 25 -- दुमका। वृद्ध दम्पति हत्या कांड की गुत्थी चार दिनों के अंदर ही सुलझ गई। रविवार को दुमका के पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने अपने आवासीय कार्यालय में नृशंस हत्या कांड का खुलासा करते हुए बताया कि वृद्ध दम्पति की हत्या किसी और नहीं,बल्कि उसके छोटे दामाद ने ही अंजाम दिया था। आरोपी दामाद सुबल साहा उर्फ भुलू साहा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कांड में अन्य किसी की भी संलिप्तता अभी तक सामने नहीं आई है। पुलिस टीम ने खून से सने आरोपी के एक टी शर्ट,एक एंड्रायड मोबाइल,मृतक के एक की पैड मोबाइल, वृद्ध महिला के एक सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी, चार नाक की नथनी सहित अन्य सामानों को बरामद भी कर लिया है। वृद्ध दम्पति की हत्या मंगलवार की देर रात में मुफस्सिल थाना अन्तर्गत चोरकट्टा गांव में हुआ था। कांड के उद्भेदन करने के लिए एसआईटी...