कानपुर, नवम्बर 23 -- नर्वल में एक वृद्ध दंपति ने अपने छोटे बेटे व बहू पर मार पीटकर घर से भगा देने का आरोप लगाया है। पीड़ित वृद्धा ने बताया कि अब वह पति के साथ सड़क पर भटक रही हैं। उन्होंने आरोपित बेटे व बहू के खिलाफ नर्वल थाने में मामला दर्ज कराया है। सवायजपुर गांव निवासी 73 वर्षीय गिरिजा देवी के अनुसार वह अपने पति राजबहादुर सिंह और छोटे बेटे जसकरन सिंह व बहू सरला सिंह उर्फ रुचि के साथ रहती हैं। उनका बड़ा बेटा करन सिंह कानपुर में अपने परिवार के साथ रहता है। गिरिजा देवी ने बताया कि बड़ा बेटा ही वृद्ध दंपति की दवा के साथ साथ खानपान की व्यवस्था करता है। आरोप है कि छोटा बेटा और बहू आए दिन वृद्धा समेत उनके पति के साथ मारपीट करते हैं। पीड़िता ने बताया कि कुछ दिनों पहले आरोपित बेटे जसकरन और बहू सरला ने मिलकर वृद्धा समेत उनके पति को मार पीटकर घर ...