मेरठ, अक्टूबर 30 -- देहली गेट थाना क्षेत्र में वृद्ध दंपति को बातों में उलझाकर घंटाघर से ई-रिक्शा में बैठे युवक ने उनके बैग से 50 हजार रुपये उड़ा लिए। थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। बुधवार को थाने पहुंचकर दंपति ने कार्रवाई की मांग की। पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल आरोपी की तलाश में जुट गई है। गंगानगर के भागीरथी कुंज निवासी जगदीश चावला नेत्रहीन हैं। वह बुधवार को पत्नी के साथ देहली गेट थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ पैसों की जरूरत थी। 25 अक्टूबर को वह पत्नी के साथ शहर सर्राफा बाजार स्थित ज्वैलर्स पर कुछ ज्वेलरी बेचने आए थे। ज्वैलरी बेचकर मिले 50 हजार रुपये बैग में रखकर वह घंटाघर पहुंचे। दंपति ई-रिक्शा में बैठकर घर जा रहे थे। ई-रिक्शा में बैठे एक युवक ने अपना नाम राजू बताया और दंपति को अपनी ब...