आजमगढ़, सितम्बर 1 -- फरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बाघोरा वृद्धा आश्रम में सोमवार को डॉक्टरो की टीम ने वृद्धो का स्वास्थ्य परीक्षण किया। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष त्रिपाठी, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. जीएन वरनवाल, फिजिशियन डॉ. एके बरनवाल एवं उनकी टीम ने जांच की। वृद्धा आश्रम में रह रहे 85 वृद्ध जनों का स्वास्थ परीक्षण किया गया। डॉ. मनीष त्रिपाठी ने बताया कि हमारी टीम महीने में एक बार वृद्धा आश्रम पर आकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण करती है। इस अवसर वृद्धा आश्रम के मैनेजर श्याम पांडेय, रोहित कुमार राय, शशि भूषण राय, शशिकला आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...