शामली, मई 11 -- ज़िला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान ने बताया कि केंद्र सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वृद्ध जनों को सहायक उपकरण प्रदान किए जाएँगे। इस योजना के तहत 60 वर्ष से ऊपर के वे वृद्धजन या दिव्यांग जिन्हें चलने फिरने या अन्य शारीरिक गतिविधियों में दिक़्क़त है। जैसे कि किसी से चला नहीं जाता या बैठने में दिक़्क़त होती है, कमर में दर्द रहता है, गर्दन में या सर्वाइकल का दर्द रहता है, आंखों की देखने की व कानो की सुनने की क्षमता खो चुके है,उन्हें अनेक तरह के सहायक उपकरण जैसे बेंत, सीट युक्त फ़ोल्डिंग बेंत, वॉकर, व्हीलचेयर, कमोडयुक्त व्हीलचेयर, सिलिकॉन सीटिंग पिलो, नी ब्रेस, सर्वाइकल कॉलर, स्पाइनल सपोर्ट इत्यादि प्रदान किए जाएंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की इस योजना के तहत भारतीय कृत्रिम एवं अंग उपकरण निगम द्वारा...