संभल, नवम्बर 10 -- कैथल गेट स्थित आवासीय वृद्धाश्रम से समाजसेवी एवं भवन स्वामी जस्टिस गुप्ता, प्रदीप कुमार अग्रवाल, आशीष कुमार, मोहित कुमार, सुधांशु चौधरी और रवि के सहयोग से वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों को गंगा स्नान कराने के लिए रविवार को नरौरा घाट ले जाया गया। जहां स्नान आदि कराकर उन्हें भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर वृद्धजनों को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तथा आश्रम की अधीक्षिका नीरज मिश्रा के सहयोगात्मक पर्यवेक्षण में बस द्वारा आवासीय वृद्धाश्रम, चंदौसी से नरौरा घाट धाम ले जाया गया। जहां सभी श्रद्धालु संवासियों ने मां गंगा में श्रद्धा की डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर सभी श्रद्धालु संवासियों ने गंगा तट पर संपूर्ण मेला क्षेत्र का भ्रमण कर आनंद लिया। यात्रा की समाप्ति पर सभी श्रद्धालु संवासियों ने समाजसेवी एवं भवन स्व...