सुल्तानपुर, नवम्बर 7 -- सुलतानपुर, संवाददाता । राणा प्रताप पीजी कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग द्वारा एमए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए वृद्ध जनों की वर्तमान समस्या विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक संवेदनशीलता, मानवीय मूल्य एवं उत्तरदायित्व की भावना को सशक्त करना रहा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उत्कर्ष सिंह, द्वितीय स्थान अक्षय शुक्ला तथा तृतीय स्थान सुफियान अंसारी ने प्राप्त किया। विजेताओं को विभाग की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि वृद्ध जन समाज की नैतिक चेतना और अनुभव के प्रतीक हैं, हमें उनके अनुभवों से सीख लेकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना चाहिए। डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वृद्धों की समस्याओ...