बदायूं, अक्टूबर 30 -- बदायूं, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौधरी सराय में संपत्ति विवाद के चलते भतीजे ने अपने वृद्ध चाचा पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला चौधरी सराय निवासी चमन खान ने बताया कि उन्होंने वर्ष 1971 में अपने भाइयों के साथ करीब 130 वर्ग गज भूमि का बैनामा कराया था, जिस पर दो दुकानें और मकान बनवाया गया था। वे पेशे से ड्राइवर हैं और अधिकतर बाहर रहते हैं। इसी दौरान उनकी विधवा भाभी अजमेरी, भतीजा शोएव और बहनें मुन्नी बेगम व चुन्नी बेगम उस मकान में रह रही थीं। आरोप है कि सभी ने अब उस संपत्ति पर कब्जा कर लिया। 14 अक्टूबर को जब चमन खान घर लौटे और दुकान में कारोबार शुरू करने की बात कही, तो परिवार के लोगों ने विरोध किया। आरोप है कि भतीजे शोए...