सीवान, जुलाई 5 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। मुख्यालय के थाना मोड़ पर एनएच 331 सड़क को पार करते समय मंगलवार को एक वृद्ध के तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के धक्के से गंभीर रूप से घायल होने के मामले में शुक्रवार को थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में घायल वृद्ध के समधी भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रामपुर बड़ा खास गांव के पूर्व सरपंच शंभू नारायण सिंह के आवेदन पर स्कॉर्पियो गाड़ी व उसके ड्राइवर पर एफआईआर दर्ज किया गया। घायल वृद्ध पूर्व सरपंच शंभू नारायण सिंह के समधी सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के रढ़ियां गांव के 70 वर्षीय सुरेन्द्र सिंह बताए जाते हैं। गंभीर रूप से घायल होने पर उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...