रांची, जून 15 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। बुजुर्ग से लूटपाट करने वाले एक अपराधी रागीब नदीम उर्फ गोलू को लोअर बाजार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हिंदपीढ़ी ग्वालाटोली के रहने वाले इस आरोपी के पास से लूटे हुए पांच हजार रुपए सहित अन्य सामान पुलिस ने जब्त किए हैं। डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को बताया कि नौ जून की रात चर्च रोड में एक वृद्ध से तीन अपराधियों ने लूटपाट की थी। लेकिन पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। घटना का पता चलने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी दयानंद कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जांच में तीनों लुटेरों को पहचान की गई। इसमें से एक लुटेरे को पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ लिया। वहीं, दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...