गंगापार, अप्रैल 27 -- विकास खंड जसरा अंतर्गत भीटा गांव निवासी अंबिका प्रसाद तिवारी को सरकारी कागजों में मृत दिखाकर वृद्धावस्था पेंशन रोक दी गई। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को पत्र देकर बंद पेंशन को बहाल करने की मांग की है। अंबिका प्रसाद तिवारी ने बताया कि वे तीर्थयात्रा के लिए गांव से बाहर गए थे इसी बीच कुछ लोगों ने उनको सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित करा दिया, इसके चलते उनकी पेंशन पिछले नौ माह से बंद कर दी गई। पेंशन पुनः बहाल करने के लिए वे खंड विकास अधिकारी जसरा से मिले जिस पर उन्होंने जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...