समस्तीपुर, दिसम्बर 12 -- विद्यापतिनगर। थाना के एनएच 122बी पथ पर फरसा चौक के समीप गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक से वापस लौट रहे एक वृद्ध को बालू लदे ओवरलोड ट्रक ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया। इस घटना में वृद्ध के पैर, कमर तथा हाथ में गंभीर चोट आई है। ज़ख्मी वृद्ध की पहचान वाजिदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 3 निवासी विन्देश्वर पासवान (70) के रूप में की गई है। जख्मी की वधू ललिता देवी ने बताया कि उसके ससुर सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे घर वापस लौटने के दौरान एक ओवरलोड ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दिया। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए उन्हें निकट के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। उधर घटना की सूचना मिलते ही विद्यापतिनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मा...