बाराबंकी, जनवरी 28 -- टिकैतनगर। थाना व कस्बा टिकैतनगर के मोहल्ला सरावगी में रविवार की रात घर में घुसे चार बदमाशों ने रिटायर्ड डाककर्मी को बंधक बनाकर घर में रही 40 हजार रुपये नगदी, कान की बाली व दो मोबाइल लूट ले गए। सोमवार की सुबह जब पत्नी की नींद खुली तो देखा वृद्ध पति के हाथ पैर व मुंह बंधा था और वह जमीन पर पड़े थे। शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सुबह बंधे मिले में वृद्ध: थाना व कस्बा टिकैतनगर के मोहल्ला सरावगी निवासी रामविलास शुक्ल (60) डाक विभाग में कार्यरत थे। सेवा निवृत्त होने के बाद वह पत्नी पूनम देवी व पौत्री प्रियांशी के साथ कस्बे में रहते थे। बेटे व बहू बाहर रहते हैं। रविवार की रात को सभी अपने-अपने कमरों में सो गए। सोमवार की भ...