बोकारो, जून 3 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सोमवार को चास प्रखंड के पचौरा पथ पर वृद्ध को स्थानीय प्रशासन द्वार रेस्क्यू कर सदर अस्पताल बोकारो में भर्ती करवाया गया। बताया जाता है कि उपायुक्त अजय नाथ झा को इसकी सूचना किसी मीडिया प्रतिनिधि द्वारा दी गई। जिस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए चास डीसीएलआर प्रभाष दत्ता को देखने का निर्देश दिया। डीसीएलआर ने चास अंचलाधिकारी दीवाकर दूबे व हरला थाना प्रभारी को जरूरी दिश निर्देश देते हुए उचित कार्रवाई का निर्देश दिया। जिसके बाद सीओ चास एवं थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच वृद्ध को रेस्क्यू किया। उन्हें उपचार के लिए एंबुलेंस बुलाकर सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चास अंचलाधिकारी ने बताया कि वृद्ध अपना नाम- पता बताने में असमर्थ हैं। पुलिस प्रशासन ग्रामीणों से जानकारी एकत्र कर रही...