अलीगढ़, सितम्बर 3 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के कमालपुर रोड स्थित शराब की दुकान के पास दबंगों ने बुजुर्ग की लात घंूसों से जमकर पिटाई कर दी। अब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। डोरी नगर निवासी अदीप सागर बुजुर्ग हैं। दो दिन पहले वह कमालपुर रोड स्थित एक परिचित से रुपए लेने गए थे। आरोप है कि वहां पहले से खड़े दो युवकों ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं जमीन पर गिराकर लात घूसों से बेरहमी से पीटा। राहगीरों ने पूरा वाकया मोबाइल में कैद कर लिया। अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर राजवीर सिंह परमार ने बताया कि बुजुर्ग से मारपीट का मामला सामने आया था। मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की...