जहानाबाद, मई 7 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के विभिन्न बैंकों में पुलिस प्रशासन के द्वारा रोज चौकसी बरती जा रही है। एटीएम के पास भी निगरानी रखने का दावा किया जा रहा है। लेकिन चोर - उचक्के या जालसाज गिरोह अपने मंसूबे में कामयाब हो जा रहा है। ऐसे ही अपराधियों के द्वारा जालसाजी का शिकार हो गए एक वृद्ध मुंद्रिका प्रसाद सिंह। उनके दो एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजों ने उनके खाते से 64 हजार रुपये की निकासी कर ली। इस संबंध में वास्तु विहार में रहने वाले उक्त व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी है। अपने साथ हुई जालसाजी की घटना के संबंध में बुधवार को उन्होंने बताया है कि वह सोमवार को शहर के पंजाब नेशनल बैंक के पास संचालित एटीएम से रुपए निकालने के लिए गए थे। रुपए की निकासी की प्रक्रिया कर रहे थे। इस दौरान दो लोग आए और कहा कि आपने एटीएम कार्ड को उल्टा लगा दिय...