शामली, नवम्बर 17 -- थाना क्षेत्र के गांव भारसी में पड़ोसी युवक ने वृद्ध खाता नंबर लेकर धोखाधड़ी ठगी लर 50 हजार रुपये की रकम डलवाकर निकाल ली। धोखधड़ी देने के बाद वृद्ध का खाता बैंक की तरफ से होल्ड कर दिया गया। घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र में ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव भारसी निवासी ब्रजपाल ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव के ही युवक अंकुर ने अपने घर में शादी का बहाना बनाकर पीड़ित व्यक्ति के खाते में अन्य व्यक्ति से 50000 की रकम डलवा कर शातिर तरीके से निकलवाली थी। पीड़ित व्यक्ति के मुताबिक, भरोसा करते हुए ब्रजपाल ने बैंक से नगद रकम निकालकर उसे दे दी। लेकिन कुछ ही दिन बाद जब ब्रजपाल अपने खाते से अन्य धनराशि निकालने बैंक पहुंचे, तो उन्हें बड़ा झटका लगा। बैंक ...