फिरोजाबाद, मई 3 -- थाना लाइनपार क्षेत्र में गुरुवार को जमीन के विवाद में वृद्ध को गोली मारने के मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। आजाद नगर में दबंगों ने अरविंद पुत्र राम अवतार निवासी सिरसागंज को गोली मारकर घायल कर दिया था। मामले में सुधीर कुमार सिंह पुत्र रामचन्द्र निवासी मोहल्ला कोटला ने एक दर्जन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सुधीर कुमार का कहना है कि वह आजाद नगर थाना लाइनपार स्थित अपनी जमीन व उस पर बने मकान पर मजदूरों से काम करा रहा था। उसकी पत्नी मीरा देवी व रंजीत व अरविन्द व भाभी नीता और रीता भी मौके पर काम की देखभाल कर रहे थे। बृजेश, महेश उर्फ परसुआ पुत्रगण सूरज सिंह तमंचे लहराते हुए व विनोद शंखवार व सरमन पुत्र छोटेलाल व सरमन की पत्नी उर्मिला व सीमा पत्नी बृजेश, सूरज सिंह की पत्नी व सुरेश की पत्नी व सूरज...