जौनपुर, अगस्त 5 -- नौपेड़वा, हिन्दुस्तान संवाद। बक्शा थाना क्षेत्र के मई गांव में कार सवार वृद्ध व्यक्ति को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने पांच नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उधर, घायल का उपचार वाराणसी में चल रहा है। ट्रामा सेंटर में ऑपरेशन करके गोली निकाल ली गई। पुलिस के अनुसार, आकाश मिश्र ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि वह अपनी कार से विजय मिश्र, प्रवेश मिश्र व भाई विपिन मिश्र के साथ जौनपुर से वापस आ रहा था। करीब 3.45 बजे मई नहर पर बृजलाल के मकान के समीप पहुंचा था तभी योजनाबद्ध तरीके से सड़क पर बाइक के साथ खड़े हमलावरों को देख कार चला रहा भाई विपिन गाड़ी रोक दिया। इतने में आरोपियों प्रशांत मिश्र, संदीप मिश्र निवासी पुराहेमु एवं मई गांव निवासी स्वतंत्र उर्फ मोनू मिश्र, अवनेंद्र मिश्र, प्रमोद मिश्र एवं...