पीलीभीत, जुलाई 25 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम सिकलापुर निवासी प्रेमचंद्र पुत्र रामेश्वर दयाल ने न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसके पिता रामेश्वर दयाल 24 जुलाई को सुबह आठ बजे खेत से चारा काटकर घर आ रहे थे। तभी रास्ते में गांव के रहने वाले तिलक राम पुत्र खेमकरन व उनकी पत्नी अपने घर के सामने उसके पिता के साथ गाली गलौच करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके पिता को लाठी,डंडों से पीटकर घायल कर दिया। उसके पिता सड़क पर ही गिरकर बेहोश हो गए। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। उसके पिता का उपचार अस्पताल में चल रहा है। न्यूरिया पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...