उन्नाव, जुलाई 30 -- फतेहपुर चौरासी। थाना क्षेत्र के मौहाई गांव में सोमवार शाम हुई मारपीट में वृद्ध की हार्ट अटैक से मौत को लेकर पोस्टमार्टम बाद परिजनों ने बुधवार शव का नानामऊ घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। शव के घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मचा रहा। मौहाई गांव निवासी वृद्ध अयोध्या प्रसाद की सोमवार देर शाम मौत हो गई थी। परिजन सीएचसी लेकर गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर वृद्ध के परिवार वाले चारे को लेकर पड़ोसी से हुए विवाद दौरान हुई मारपीट में मौत होने का आरोप लगाते रहे। मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आने पर आरोप निराधार होने की चर्चा रही। उधर पुलिस के अनुसार परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। मगर पुलिस अपनी विधिक प्रक्रिया में जुटी है और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।

हिंदी ...