रांची, नवम्बर 19 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के इतवार बाजार, आमटांड़ रोड निवासी 77 वर्षीय अनिरुद्ध सिंह के मोबाइल से सिम कार्ड निकालकर अज्ञात साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 98,880 रुपये की निकासी कर ली है। प्राथमिकी के अनुसार, अनिरुद्ध सिंह 16 नवंबर की रात को अपने घर में सो रहे थे, जहां अज्ञात व्यक्ति ने चुपके से उनके मोबाइल से सिम कार्ड चुरा लिया। इसके बाद, 17 और 18 नवंबर को कई किस्तों में उनके बैंक खाते से 98,880 रुपये निकाल लिया। इस संबंध में पीड़ित ने बुधवार को रातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...