वाराणसी, नवम्बर 24 -- बड़ागांव। फूलपुर थाना अंतर्गत पिंडरा में सोमवार दोपहर उचक्कों ने एक वृद्ध के 50 हजार रुपये झोले से उड़ा दिए। कैथौली (फूलपुर) निवासी चन्द्रमोहन तिवारी ने तहरीर दी है। बताया कि बैंक से रुपये निकाल कर झोले में रखा। बैंक से बाहर आकर झोले को साइकिल में टांग रहे थे तभी एक युवक वहां आया और उन्हें बातों में उलझा लिया। इतने में उसका साथी झोले से कैश निकाल कागज रख दिया। घर पहुंच कर देखा तो नोट गायब था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...