रामपुर, दिसम्बर 9 -- बिलासपुर के वृद्ध के खाते से आठ लाख रुपये निकाल लेने के मामले में साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। साइबर थाना पुलिस केस दर्ज कर रुपये वापसी के प्रयास में जुट गई है। बिलासपुर थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी रवि कुमार शर्मा एक वृद्ध व्यक्ति है। उनका बैंक का खाता उत्तराखंड के रूद्रपुर स्थित बंधन बैंक में है। एक दिसंबर को उनके पास फोन आया। फोन पर एक युवती ने अपना नाम अंजलि बताते हुए खुद को बंधन बैंक का कर्मचारी बताया। युवती ने कहा कि उनके खाते से कुछ बड़े ट्रांजेक्शन हुए है। जिस पर रवि कुमार ने बैंक जाकर जानकारी की। बैंक में जानकारी करने पर उनके होश उड़ गए। उनके खाते से आठ लाख रुपये आईएमपीएस के माध्यम से अलग-अलग बैंक खातों में भेजे गए। जिस पर पीड़ित ने बताया कि वह नेट बैंकिंग नहीं चलाते है। उनके खाते से धोखाधड़ी कर रु...